ईशापुर में फेंका मिला नवजात शिशु
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_2406.html
जौनपुर। नगर के ईशापुर मोहल्ले में गुरूवार को एक नवजात शिशु दिखा जिसकी जानकारी होने पर मौके पर काफी लोगांे की भीड़ एकत्रित हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त शिशु कपड़े में लपेटा मोहल्ले के ही लकड़ी की टाल के पास फेंका गया था जो एकाध दिन का ही लग रहा था। मामले की जानकारी देने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना की। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों के अनुसार उक्त शिशु किसी का अवैध था जो लोक-लाज के डर से यहां फेंक दिये हैं।