आगरा में दहाड़े मोदी, मंच पर हुआ दंगारोपियों का सम्मान

 आगरा. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आगरा रैली में कहा कि आगरा दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां पर एयरपोर्ट तक नहीं है। यहां यमुना जैसी नदी है, लेकिन पीने का शुद्ध पानी नहीं है। सरकार ने नदियों का फायदा नहीं उठाया। मोदी ने गुजरात में पीने के पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन की तारीफ करते हुए कहा कि यह इतनी चौड़ी है कि अखिलेश यादव परिवार समेत अपनी कार में बैठकर पाइप में सैर कर सकते हैं। मोदी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'जो लोग गुजरात के विकास मॉडल को लेकर विवाद करते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप यहां के लोगों की जरुरतों के हिसाब से कल्याणकारी योजनाएं क्यों नहीं बनाते?'
 मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार की देश के विकास में कोई रुचि नहीं है। वह वोट बैंक की राजनीति की आदि है। वह जोड़-तोड़ की आदि है। कांग्रेस पार्टी 25 फीसदी लोगों के लिए काम करती है, इसलिए 75 फीसदी लोग उपेक्षित रहते हैं। यह पार्टी बांटों और राज करो के सिद्धांत पर काम करती है।  
 दंगारोपी भाजपा विधायकों का सम्मान
 बीजेपी ने इस रैली में मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने के आरोपी दो विधायकों-संगीत सोम और सुरेश राणा को सम्मानित किया है। दोनों विवादित विधायकों को बीजेपी के विधायक और वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, लखनऊ के सांसद लालजी टंडन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हाथों सम्मानित कराया गया।
 भाजपा नेता व पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह ने कहा है कि मुजफ्फरनगर दंगा एक्‍शन का रिएक्‍शन था। इसके जिम्‍मेदार आजम खां हैं। यदि आजम खां वहां जाकर मुख्‍य आरोपी को नहीं छुड़ाए होते तो दंगा नहीं होता। जब जब एक्‍शन होगा तब तब रिएक्‍शन होगा। उन्‍होंने कहा कि यूपी में साढ़े चार मुख्‍यमंत्री हैं। इनमें आजम खा, मुलायम, शिवपाल, रामगोपाल यादव और आधे मुख्‍यमंत्री अखिलेश हैं। जहां साढ़े चार मुख्‍यमंत्री हों, वहां कानून व्‍यवस्‍था को ठीक नहीं रखा जा समता। वहां भ्रष्‍टाचार होगा। उन्‍होंने कहा कि बलात्‍कारी को चौक पर खड़ाकर गोली मार दो। दस गोली मारेंगे तो देश से बलात्‍कार खत्‍म हो जाएगा। कल्‍याण सिंह ने कहा कि हमने एक दंगा नहीं होने दिया था।

Related

खबरें 2586471572918893965

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item