गुणवत्ता की अनदेखी महंगी पड़ेगीः संजीव
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_2137.html
जौनपुर। जिले के विकास खण्ड सिकरारा के खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि शासनादेश के तहत परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण डेªस वितरित किया जाना आवश्यक है। यदि कहीं भी डेªस की गुणवत्ता में कमी देखी गयी तो जिम्मेदार शिक्षकों के वियद्ध प्रशासनिक कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जायेगी। वे मंगलवार को क्षेत्र के ताहिरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर 115 बच्चों को डेªस वितरित करने के पश्चात् शिक्षकों को इस योजना के महत्व के बारे में बताया। इसके पहले उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक पंजिका की जांच भी की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लल्लन उपाध्याय, सहायक अध्यापक अमित सिंह, सह समन्वयक सुशील उपाध्याय, मनोज कुमार, माधुरी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में खानापट्टी के 105 बच्चों व समुहती के 73 छात्र/छात्राओं में भी डेªस वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुधाकर सिंह, प्रधान राम चरित्तर निषाद, शालिनी सिंह, अखिलेश उपाध्याय, अंकिता सिंह, गीता प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।