एकल विद्यालय अभियान का नैपूर्ण वर्ग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1970.html
जौनपुर। पिछले कई दिनों से चल रहे नैपूर्ण वर्ग प्रशिक्षण का समापन हो गया जहां अतिथियों के रूप में तमाम हस्तियों की उपस्थिति रही। एकल विद्यालय अभियान के बैनर तले आयोजित नैपूर्ण वर्ग प्रशिक्षण गतिविधि उत्तर प्रभाग का आयोजन नगर के टीडी कालेज में हुआ था जहां समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. कीर्ति सिंह पूर्व कुलपति नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मंे डा. धर्मराज सिंह उप प्रबंधक टीडी महिला महाविद्यालय जौनपुर रहे जबकि अध्यक्षता वीके अग्रवाल अध्यक्ष आरोग्य फाउण्डेशन मुम्बई ने किया। इस मौके पर बताया गया कि शिविर में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड से मिलाकर 100-100 भाई/बहनों ने 5 दिनों तक प्रशिक्षण लिया। समापन समारोह का संचालन राघवेन्द्र सैनी ने किया। इस अवसर पर लल्लन शर्मा केन्द्रीय सह अभियान प्रमुख एकल विद्यालय, उदय प्रताप, डा. मुकुल भाटिया, डा. टीएन सतपति, गंगेश्वर गिरि, अमरेश जी, एसएस गुप्ता, विश्राम यादव, रमेश चन्द्र यादव, सतिराम, राघवेन्द्र सैनी सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में वेद प्रकाश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।