सचिन का भाषण सुन छलक पड़ी अंजली की आँखे

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में तीसरे दिन , यानी शनिवार को ही भारत जीत गया और सचिन की शानदार विदाई हुई। उनकी विदाई को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रही। राष्‍ट्रपति भवन से भी उनके सम्‍मान की एक बड़ी खबर आई और उन्‍हें 'भारत रत्‍न' दिए जाने का एलान कर दिया गया। 
 
शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों के सामने सचिन के एक-एक शब्द इतिहास का हिस्सा बनने के लिए गूंज रहे थे। दुनिया के इस महान बल्लेबाज ने रिटायरमेंट के भावुक क्षणों में अपने तमाम प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और उन सबके प्रति आभार जताया, जिनके चलते उन्‍हें यह मुकाम हासिल हुआ। मैच खत्‍म होने के बाद सचिन ने कहा कि मेरी जिंदगी में सबसे अहम स्‍थान मेरे पिता का रहा। उनके मार्गनिर्देशन के बिना मैं कुछ नहीं कर सकता था। सचिन ने अपने सफल कॅरिअर के लिए परिवार-रिश्‍तेदार-दोस्‍तों सभी का अहम योगदान बताया। पत्‍नी अंजली के योगदान का खास तौर पर जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि अंजली का जिंदगी में आना एक अहम मोड़ था। अपने बारे में सचिन के भावुक बोल सुन अंजली अपने आंसू रोक नहीं सकीं सचिन ने वानखेड़े स्‍टेडियम में विदाई भाषण में पत्‍नी अंजली के योगदान का जिक्र किया तो वह अपने आंसू रोक नहीं सकीं।
वानखेड़े स्‍टेडियम में भारत की जीत होते ही वेस्‍टइंडीज के भी सभी खिलाडि़यों ने सचिन से गले मिल कर उन्‍हें विदाई दी। सचिन विदा लते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। पत्‍नी अंजली ने कहा कि सचिन ने हमेशा दिल की बात सुनी है और अब वह परिवार को ज्‍यादा वक्‍त दे पाएंगे।
 अंजली ने कहा कि वह सचिन के बिना क्रिकेट की कल्‍पना तो कर सकती हैं, लेकिन क्रिकेट के बिना सचिन की कल्‍पना करना मुश्किल है।

Related

खबरें 7505351658788050938

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item