श्री गुरू नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर प्रभातफेरी शुरू
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1863.html
जौनपुर। गुरू नानकदेव जी के 542वें प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली जाने वाली प्रभातफेरी गुरूवार से शुरू हो गयी जो ओलन्दगंज स्थित सुन्दर गुरूद्वारा से चलकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुये रासमण्डल पहुंचकर समाप्त हो गयी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरूवार को सुन्दर गुरूद्वारे से प्रभातफेरी निकली जो ओलन्दगंज चैराहा, शाही पुल, चहारसू चैराहा, शाही किला, मानिक चैक होते हुये रासमण्डल स्थित गुरू तेग बहादुर की तपस्थली (गुरूद्वारे) पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। प्रभातफेरी में महिलाएं, युवतियां, बच्चे, पुरूष, युवक आदि ढोल, मजीरा, हारमोनियम की धुन पर वंदना कर रहे थे। इधर ओलन्दगंज गुरूद्वारे पर राहगीरों के लिये भण्डारे का आयोजन रहता है। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के संरक्षक हरभजन सिंह, कुलवन्त सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरवीर सिंह एडवोकेट, रोजी, गुडि़या आदि उपस्थित रहे।