केराकत में छापेमारी मचा हड़काँप
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1857.html
जौनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ से की गयी लिखित शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये स्थानीय इकाई के अभिहित अधिकारी वीपी सिंह के नेतृत्व में निकली खाद्य निरीक्षकों की टीम ने केराकत में जबर्दस्त अभियान चला। टीम ने इस दौरान दो दुकानों से कुल 4 नमूनांे को लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया। इस संदर्भ में केराकत के खाद्य निरीक्षक कुंवर मनोज सिंह ने बताया कि मुख्यालय से की गयी शिकायत को गम्भीरता से लिया गया जिस पर अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में निकली टीम ने सर्वप्रथम केराकत के राम आसरे अग्रहरि के किराने की दुकान से अरहर की दाल, बेसन और चाय की पत्ती का नमूना लिया जिसके बाद अजय की दुकान से सरसों के तेल का नमूना लिया। खाद्य विभाग के इस छापेमारी से केराकत सहित आस-पास के क्षेत्रों के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी। कुंवर श्री सिंह ने बताया कि राम आसरे अग्रहरि का वार्षिक लाइसेंस 12 लाख रूपये से कम का है जबकि जांच के दौरान इससे अधिक की आंकी गयी। इस पर उसे नोटिस देने वाले श्री सिंह ने बताया कि इसके लिये व्यापार कर विभाग को भी लिखा जायेगा। छापेमारी दल में अभिहित अधिकारी के अलावा कुंवर मनोज सिंह, अनिल मिश्र शामिल रहे।