नेताओ के गाल पर जौनपुर की जनता का करारा तमाचा
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1750.html
जौनपुर : जनपद की सड़क दिनोंदिन जानलेवा बनती जा रही है। शिकायत व
दुर्घटनाओं के बाद भी खस्ता हाल सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
जिससे ऊबकर ग्रामीणों ने ही अब सड़क के मरम्मत का बीड़ा उठा लिया है।
ग्रामीणों ने सिकरारा-बरईपार मार्ग की धंसी सड़क को ईट डालकर सुधारने का काम शुरू कर दिया है।
खपरहां गांव के समाजसेवी राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में रविवार को सुबह से ही धंसी सड़क का मरम्मत काम शुरू हो गया।
उधर मुकुंदीपुर पुलिया के समीप गड्ढा युक्त सड़क की मरम्मत महेंद्र मिश्र के अगुवाई में शुरू हुआ। जबकि अन्य मार्गो की हालत भगवान भरोसे है।
शाहगंज से इलाहाबाद जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है। खुटहन बस स्टापेज से अम्बेडकर तिराहे तक सड़क इस कदर खराब हो गई है कि दिन भर में तीन चार बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल थानागद्दी क्षेत्र का है। वहीं जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। बरगुदर पुल के दोनों तरफ सड़क धंस गई है। जिसके चलते प्राय: दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं कंधी पुल के पास सड़क पर कई जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। मड़ियाहूं बाजार से मछलीशहर तीन किमी तक खराब हो गया है। जिसके कारण प्राय: बड़े वाहन फंस जाते हैं। बेलवा से जमालापुर तक सड़क की गिट्टियां जगह-जगह उखड़ चुकी हैं। जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर सड़क खराब होने के कारण प्राय: दुर्घटनाएं हो रही हैं। रामपुर बाजार में मार्ग की हालत यह है कि इन दिनों धूल उड़ रही है।
नहर की टूटी पुलिया दे रही खतरे को आमंत्रण
ग्रामीणों ने सिकरारा-बरईपार मार्ग की धंसी सड़क को ईट डालकर सुधारने का काम शुरू कर दिया है।
खपरहां गांव के समाजसेवी राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में रविवार को सुबह से ही धंसी सड़क का मरम्मत काम शुरू हो गया।
उधर मुकुंदीपुर पुलिया के समीप गड्ढा युक्त सड़क की मरम्मत महेंद्र मिश्र के अगुवाई में शुरू हुआ। जबकि अन्य मार्गो की हालत भगवान भरोसे है।
शाहगंज से इलाहाबाद जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है। खुटहन बस स्टापेज से अम्बेडकर तिराहे तक सड़क इस कदर खराब हो गई है कि दिन भर में तीन चार बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल थानागद्दी क्षेत्र का है। वहीं जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। बरगुदर पुल के दोनों तरफ सड़क धंस गई है। जिसके चलते प्राय: दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं कंधी पुल के पास सड़क पर कई जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। मड़ियाहूं बाजार से मछलीशहर तीन किमी तक खराब हो गया है। जिसके कारण प्राय: बड़े वाहन फंस जाते हैं। बेलवा से जमालापुर तक सड़क की गिट्टियां जगह-जगह उखड़ चुकी हैं। जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर सड़क खराब होने के कारण प्राय: दुर्घटनाएं हो रही हैं। रामपुर बाजार में मार्ग की हालत यह है कि इन दिनों धूल उड़ रही है।
नहर की टूटी पुलिया दे रही खतरे को आमंत्रण