|
गोष्ठी को सम्बोधित करते दिग्विजय सिंह |
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस और सामाजिक उत्तरदायित्व विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां विभाग के छात्रों एवं प्राध्यापकों ने प्रेस के सामाजिक उत्तरदायित्वों पर अपनी बात रखी। इस मौके पर मीडिया प्रभारी डा. मनोज मिश्र ने कहा कि प्रेस ने समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पत्रकारों को जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिये। घटना के पक्ष व विपक्ष दोनों की बात को सामने लाना प्रेस का नैतिक दायित्व है। प्राध्यापक डा. अवध बिहारी सिंह ने कहा कि प्रेस ने जनता के मुद्दों को समय-समय पर मजबूती से उठाया है। इलेक्ट्रनिक मीडिया के इस दौर में आम आदमी को प्रिण्ट मीडिया से ही उम्मीद बची है। मीडिया को सभी वर्गों का ध्यान देना चाहिये। प्राध्यापक डा. सुनील कुमार ने कहा कि प्रेस को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिये किसी कानून की जरूरत नहीं है। यह हर मानव के गुणों में समिल्लित होना चाहिये। गोष्ठी के संजोजक डा. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मीडिया को जनता के हित को ध्यान में रखकर काम करना चाहिये। समाज के लिये क्या महत्वपूर्ण है, वही पत्र के लिये भी महत्वपूर्ण होना चाहिये। समाचार पत्रों ने समाज के हर पहलू को छुआ है लेकिन आज भी बहुतों की आवाज दबी है जिनको उठाने के प्रयास होने चाहिये। जनसंचार के छात्र-छात्राओं ने भी अपना विचार रखा।