रोड एक्सीडेंट में बेटे की मौत पिता घायल
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1688.html
FILE PHOTO |
भदोही जनपद के सुरियावां बाजार निवासी पप्पू गौड़ अपनी ससुराल सिकरारा थाना क्षेत्र के मिचुकाहीं गांव में त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने अपने बेटे शंकर के साथ स्कूटर से आ रहा था। मछलीशहर नगर के चुंगी चौराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से स्कूटर में टक्कर लग जाने से दोनों सड़क पर गिर गए। ट्रैक्टर ट्राली के पहिया के नीचे आने से शंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
दूसरी घटना में आजमगढ़ जनपद के राम मिलन गौड़ का पुत्र सिंटू (28) अपनी बुआ के घर खैरुद्दीनपुर रहता था। वह शुक्रवार की रात जोगीबांध स्थित अपनी दुकान बंद कर साइकिल से लौट रहा था। रास्ते में बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोग उपचार हेतु शाहगंज पुरुष चिकित्सालय ले गए जहां हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
वहीं नगर कोतवाली स्थित होटल रिवरव्यू के समीप टैंपो व बैगनार में आमने-सामने हुई टक्कर में टैंपो सवार अनसारूल हक, राधिका देवी, प्रभावती सिंह घायल हो गई। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक अन्य घटना में नगर के पचहटिया स्थित पोस्टमार्टम हाउस के समीप सामने से ट्रक आ जाने से गिंट्टी लदा दूसरा ट्रक संकरी पुलिया तोड़ते हुए खंदक में पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक अनिल कुमार निवासी चुनार मिर्जापुर व खलासी खलासी राजेश कुमार निवासी सोनभद्र घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केराकत क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में शनिवार की दोपहर दो मोटर साइकिलों की टक्कर में अमलदार, फूलचंद्र घायल हो गए।