रोड एक्सीडेंट में बेटे की मौत पिता घायल

FILE PHOTO
जौनपुर: मछलीशहर नगर में ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटर सवार बेटे की मौत हो गई जबकि पिता घायल है। वहीं जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
भदोही जनपद के सुरियावां बाजार निवासी पप्पू गौड़ अपनी ससुराल सिकरारा थाना क्षेत्र के मिचुकाहीं गांव में त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने अपने बेटे शंकर के साथ स्कूटर से आ रहा था। मछलीशहर नगर के चुंगी चौराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से स्कूटर में टक्कर लग जाने से दोनों सड़क पर गिर गए। ट्रैक्टर ट्राली के पहिया के नीचे आने से शंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
दूसरी घटना में आजमगढ़ जनपद के राम मिलन गौड़ का पुत्र सिंटू (28) अपनी बुआ के घर खैरुद्दीनपुर रहता था। वह शुक्रवार की रात जोगीबांध स्थित अपनी दुकान बंद कर साइकिल से लौट रहा था। रास्ते में बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोग उपचार हेतु शाहगंज पुरुष चिकित्सालय ले गए जहां हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
वहीं नगर कोतवाली स्थित होटल रिवरव्यू के समीप टैंपो व बैगनार में आमने-सामने हुई टक्कर में टैंपो सवार अनसारूल हक, राधिका देवी, प्रभावती सिंह घायल हो गई। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक अन्य घटना में नगर के पचहटिया स्थित पोस्टमार्टम हाउस के समीप सामने से ट्रक आ जाने से गिंट्टी लदा दूसरा ट्रक संकरी पुलिया तोड़ते हुए खंदक में पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक अनिल कुमार निवासी चुनार मिर्जापुर व खलासी खलासी राजेश कुमार निवासी सोनभद्र घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केराकत क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में शनिवार की दोपहर दो मोटर साइकिलों की टक्कर में अमलदार, फूलचंद्र घायल हो गए।

Related

खबरें 195447513820731296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item