दो दिवसीय विज्ञान, कला व मानविकी प्रदर्शनी आयोजित
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1432.html
जौनपुर। शाहगंज नगर के सेंट थाॅमस इण्टर कालेज में दो दिवसीय विज्ञान, कला एवं मानविकी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुन्दर लाल ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि प्रबंधक फादर यूजिन जोसेफ रहे जहां शिक्षक देशदीपक के निर्देशन में छात्र मो. जोहाक, हमजा खान, एस. वर्मा, मो. सेहरान ने आटोमैटिक फाटक बनाया। जीव विज्ञान के प्रवक्ता उत्सव मौर्या के निर्देशन में अंजली, रिया, प्रीति, सुप्रिया, पूजा, यशी ने प्रदूषण पर अपना माॅडल बनाया। इसी क्रम में शिक्षक सुशील तिवारी के निर्देशन में छात्रा मोनिका सिंह, शालू गौतम, प्रिया मिश्रा, वैष्णवी त्रिपाठी, सिमरन सोनी ने जेली फिस का माॅडल बनाकर प्रस्तुत किया। वहीं शिक्षक बीपी जाॅन के निर्देशन में छात्रा लीडर रागिनी यादव, श्वेता, शशि, एकता, शहजादी, पूजा, वैष्णवी, ऋतु पाण्डेय ने स्टेट बैंक आफ इण्डिया का माॅडल बनाकर बैंक के फार्म, खाता खोलने, लोन लेने सहित बैंक सम्बन्धित जानकारियां का संदेश दिया। विशाल सिंह व प्रशांत के निर्देशन में नाज फात्मा-प्रीति वर्मा ने प्रातःकाल और ज्वालामुखी के लावे के दृश्य का माॅडल तैयार किया। साथ ही खुशी सोनी द्वारा चित्र पर बिन्दु लगाओ, हर्षिता श्रीवास्तव व आंचल अग्रहरि द्वारा मोमबत्ती जलाओ, अनुराग सिंह द्वारा रचना बनाओ खेल, प्रिंस मोदनवाल द्वारा प्रदर्शनी के समय हास्य कला का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी मंे प्रधानाचार्य फादर एंटोनी, साइमन पीटर, पवन गुप्ता, वेद प्रकाश, श्यामरथी, अनिल सिंह, मोनिका, मोनिस, प्रकाश, मो. शाहिद नईम, राजेश गुप्ता, संजय तिवारी, रमेश, आफताब आलम, रवि चैरसिया, इरफान अहमद मौजूद रहे।