क्रिकेट के भगवान सचिन का रिकार्ड

सचिन तेंदुलकर गुरुवार से अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं और क्रिकेट इतिहास के सबसे कायमाब बल्लेबाज़ के तौर पर वे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 34 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड तोड़ सफ़र में सचिन ने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में नियमित तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. वे टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में सबसे ज़्यादा मैच खेलने और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. हालांकि उन्होंने भारत की ओर से महज एक टी-20 मैच खेला है. सचिन तेंदुलकर ने भारत की ओर से अपने करियर की शुरुआत 1989 में महज 16 साल की उम्र में की थी. उनके नाम क्रिकेट के तमाम रिकॉर्ड दर्ज़ है. इसमें सबसे प्रसिद्ध रिकॉर्ड उन्होंने मार्च, 2012 में ढाका में तब बनाया जब उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफड 114 रन बनाते हुए अपना सौवां इंटरनेशनल ठोका. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक बनाए हैं. कई खिलाड़ियों और कमेंटेटरों का मानना है कि सचिन के शतकों का रिकॉर्ड शायद ही टूटे. हालांकि सचिन को अपना सौवां शतक बनाने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा. करियर के 99वें शतक के बाद उन्हें अपने सौवें शतक के लिए 12 वनडे मैच और 11 टेस्ट मैच तक इंतज़ार करना पड़ा. नवंबर, 2011 में मुंबई में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 94 रन तक सचिन पहुंचे जरूर, लेकिन अपना सौवां शतक नहीं बना सके. अगर इससे पिछली 20 पारियों में सचिन के प्रदर्शन की तुलना करे तो उन्होंने सात शतक बनाए थे, जिसमें तीन वनडे मैच में थे, जबकि चार टेस्ट मैचों में. ऐसा महान बल्लेबाज़ आउट भी होता रहा है. तेंदुलकर अपने करियर में 680 बार आउट हुए हैं इनमें 60 फ़ीसदी बार वे कैच आउट हुए.

Related

खबरें 6891159013906485069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item