समाज के लिये जीते थे आचार्य नरेन्द्रदेव जीः ओम प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1306.html
जौनपुर। समाजवादी आंदोलन के प्रणेता व समाजवादी चिंतक आचार्य नरेन्द्रदेव की जयंती पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव रहे जबकि अध्यक्षता विनय सिंह पूर्व न्यायिक मजिस्टेªट ने किया। गोष्ठी की शुरूआत में आचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित से हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आचार्य जी ने कभी भी अपने परिवार की चिंता नहीं की। उन्होंने हमेशा देश व समाज को सर्वोपरि रखा। उनका मानना था कि अगर व्यक्ति में प्रतिभा है तो वह अपनी प्रतिभा के मुताबिक स्थान प्राप्त कर लेता है। इसके अलावा भी आचार्य जी के कई संस्मरण उन्होंने सुनाया। इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज आचार्य जी हम लोगों के बीच में नहीं रहे लेकिन उनके कृत्य हमें आज भी प्रेरणा देते हैं। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आचार्य जी समाजवादी चिंतक के साथ एक सहज व सरल व्यक्ति के मालिक भी थे। पूविवि के लाॅ फैकेल्टी के डीन डा. सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने कहा कि आचार्य जी के परिवार के बारे में मैं अच्छी तरह से जानता हूं। उनकी तीसरी पीढ़ी भी उन्हीं की तरह ईमानदार है। इस दौरान आदित्य प्रसाद उपाध्याय, सुशील मिश्र, इन्द्रजीत उपाध्याय, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने आचार्य जी के जीवन के संस्मरण सुनाया। अन्त में भोजपुरी विकास मंच के सचिव राजकुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। गोष्ठी का संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, जय प्रकाश मिश्र, लक्ष्मी नारायण यादव, बलजोर यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अन्त में पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।