अधिवक्ता संघ के नयी टीम को दिलायी गयी शपथ
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_1204.html
जौनपुर। स्थानीय कलेक्टेªट अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शनिवार को एक समारोह का आयोजन करके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी जिसके बाद उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पहले संघ के सभागार में पदग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जहां संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महामंत्री राधेश्याम निषाद सहित अन्य पदों के विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके बाद अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संघ के नियमों का पालन करने के साथ ही अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जयंत्री प्रसाद सहित तमाम अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे।