गोवंश और धर्मांतरण पर लगे रोक : विहिप
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_10.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद की बैठक रविवार को सदानन्द सरस्वती शिशु मंदिर नखास के प्रांगण में हुई जहां धर्म रक्षा निधि सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर उपस्थित सभी जिला, प्रखण्ड, उपखण्ड के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि आज गोवंश पर हो रहे अत्याचार के अलावा धर्मान्तरण को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि गो रक्षा दस्ता को अपने कार्यों में और तेजी लाना होगा तथा इसके लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग किया जाय। जनपद के ग्रामसभा स्तर तक जाकर धर्म रक्षा निधि का कार्यक्रम कराना होगा जिसमें जिलास्तरीय टोली का गठन किया जाय। इसी क्रम में धर्म प्रसार प्रमुख प्रभाकर तिवारी ने कहा कि टोली बनाकर ही पूरे जनपद में कार्य किया जायेगा। जिले में कम से कम 5 टोली का गठन कर यह धर्म रक्षा का कार्य किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता मठ मंदिर प्रमुख श्री रामप्रीति मिश्र ‘फलाहारी महाराज’ एवं संचालन विभाग मंत्री महेश जी ने किया। इस अवसर पर कार्याध्यक्ष राम अकबाल मिश्र, विभाग संयोजक अजय पाण्डेय, जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव, सभाजीत सिंह, राधेश्याम, जिला संयोजक विनय मौर्य, मुकेश यादव, हरिराम बिन्द, चन्द्रभूषण दूबे, नागेन्द्र सिंह, अवधेश चैहान, डा. विक्रम, पवन गुप्ता, रामजी जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।