B H U से जौनपुर का चिराग हुआ चोरी , CC कैमरे में कैद हुई चोरनी
https://www.shirazehind.com/2013/11/b-h-u-cc.html
पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले सर सुंदर लाल हॉस्पिटल बीएचयू
में एक बच्ची कि गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया। जौनपुर जिले के रामपुर
कि रहने वाली विभा ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था। सेकेण्ड फलोर
के लेबर रूम (प्रसूति कक्ष) से नवजात बच्ची के गायब होते ही परिजनों ने
हंगामा शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि विभा की सास बच्ची को खिला रही थी। तभी एक महिला आती है और कहती हैं कि बच्ची जन्मी है। योजना के तहत आप लोगों को पैसा मिलेगा और इलाज भी फ्री में होगा। यह बात कह कर वह महिला बच्ची को फोटो खींचने के नाम पर बच्ची को लेकर गायब हो गई। बीएचयू प्रशासन परिजनों को इस खबर को बाहर न ले जाने की बात कहने लगे। फ़िलहाल परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी हैं। सीसीटीवी में बच्चा चोर महिला की तस्वीरें कैद हो चुकी हैं। मीडिया से भी परिजनों को दूर रखा गया।
बताया जा रहा है कि विभा की सास बच्ची को खिला रही थी। तभी एक महिला आती है और कहती हैं कि बच्ची जन्मी है। योजना के तहत आप लोगों को पैसा मिलेगा और इलाज भी फ्री में होगा। यह बात कह कर वह महिला बच्ची को फोटो खींचने के नाम पर बच्ची को लेकर गायब हो गई। बीएचयू प्रशासन परिजनों को इस खबर को बाहर न ले जाने की बात कहने लगे। फ़िलहाल परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी हैं। सीसीटीवी में बच्चा चोर महिला की तस्वीरें कैद हो चुकी हैं। मीडिया से भी परिजनों को दूर रखा गया।
बच्ची की दादी ने पूरी कहानी को बयां किया। पूरे मामले पर बीएचयू पीपी
सेल के चेयरमैन आरपी सिंह ने बताया कि बच्ची के मां बाप दोनों पॉजिटिव
हैं। बच्ची दादी के हाथ से गायब हुई है।
एसएसपी राजेश मोडक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, यह गंभीर बात है।