800 कलाकारों ने सड़कों पर उतर किया जबरदस्त डांस

इलाहाबाद. अखिल भारतीय बहुभाषी लघुनाट्य प्रतियोगिता के तहत देश के अनेक प्रांतों से आए रंगकर्मियों ने 'थिएटर मार्च' निकाला। इनको यहां देखकर हर कोई मुग्ध हो गया। यहां गणतंत्र दिवस की झांकियों की तरह ही रंगकर्मियों की सांस्कृतिक शोभायात्रा में देश की सांस्कृतिक समृद्धता दिखी। इस मार्च में सिर्फ प्रस्तुतियां ही नहीं हुई बल्कि नाट्य ग्राम में बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इलाहाबाद नाट्य संघ की अगुवाई में हीरा हलवाई चौराहे के पास एकत्र हुए रंगकर्मी सुभाष चौराहा, पत्थर गिरजाघर, एजी ऑफिस, सदर बाजार चौराहा होते हुए आर्मी फुटबाल ग्राउंड स्थित नाट्यग्राम पहुंचे। शोभायात्रा में अनेक राज्यों की चालीस टीमों के तकरीबन आठ सौ कलाकारों ने मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान असम के जोनबीरी कलाकेंद्र, मणिपुर का ट्राइबल कल्चरल रिसर्च सेंटर, राउरकेला का नटराज नृत्य परिषद, कर्नाटक का वंदेमातरम कलारंगा हासन आदि टीमों के कलाकारों ने आंचलिक विविधता और विशिष्ट वेशभूषा में बहुरंगी छटा प्रस्तुत करते हुए सभी को मुग्ध किया।

Related

खबरें 6319807656822894745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item