राज्यकर्मियों ने 7वें दिन भी मांगों को लेकर भरी हूंकार
https://www.shirazehind.com/2013/11/7_18.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी अधिकार मंच उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यकर्मियों का चल रहा धरना-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा जहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। आज वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास भवन, कृषि, लोक निर्माण, आईटीआई, सफाई कर्मचारी, राजस्व लेखपाल, राजस्व संग्रह अमीन, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी, व्यापार कर, परिवहन, सिंचाई, रोडवेज, आंगनबाड़ी, मातृ शिशु कल्याण, चकबन्दी, सप्लाई, कोषागार, रजिस्ट्री सहित अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। इस मौके पर लाल बहादुर सिंह, प्रभुदयाल श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, राजबली यादव, पारसनाथ यादव, दयाराम गुप्ता, जलज नयन, अजय सिंह, अश्वनी जायसवाल, केडी यादव, सुनीता यादव, राजेश यादव, मिठाई लाल, विजयभान यादव, कामरेड जय प्रकाश सिंह, कामरेड मो. हनीफ, सीबी सिंह ने कर्मचारियों के 15 सूत्रीय मांगों को यथाशीघ्र मानने की मांग किया है। इसी क्रम में अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुये बीबी सिंह ने कहा कि कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष करें, विजय हमारी सुनिश्चित है। सभा का संचालन जिला मंत्री सीबी सिंह व तनबीर अब्बास शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।