निकला 6वीं मोहर्रम का जुलूस

जौनपुर। नगर से सटे सिद्दीकपुर से पांचवीं मोहर्रम का जुलूस अजादारी कौंसिल की निगरानी में निकाला गया जिसमें शहर के अलावा तमाम बाहरी अंजुमनों ने हिस्सा लिया। दानिश व उनके हमनवा द्वारा सोजखानी से पूर्व सैकड़ों की संख्या मंे पहुंचे लोगों ने जयारत करके मुरादें मांगी। इस मौके पर आयोजित मजलिस को खेताब डा. कमर अब्बास ने किया जहां स्लाम पढ़ने वालों में मेंहदी जौनपुरी, नईम, अफरोज, अख्तर आदि शायर प्रमुख रहे। बाद मजलिस अलम बरामद हुआ जो पूरे कालोनी से होते हुये बानिये जुलूस हसीन हैदर के आवास पर पहुंचा। इसके बाद तुरबत निकालकर अलम-ए-मुबारक से मिलना कराया गया। जुलूस के हमराह अंजुमन जाफरिया व बैहरूनी अंजुमन मासूमिया सुल्तानपुर ने नौहा मातम के साथ जंजीरी मातम किया। इस अवसर पर तहसीन अब्बास, मो. मुस्लिम हीरा, शबी अब्बास, अरविन्द कुमार, नसीम हैदर, अली एहरान, मो. अबू समाना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में हसीन हैदर ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

खबरें 8316469121159135243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item