श्री नानकदेव जी का 544वां प्रकाशोत्सव 17 नवम्बर को

जौनपुर। जगतगुरू श्री नानकदेव जी का 544वां प्रकाशोत्सव पर्व 17 नवम्बर दिन रविवार को मनाया जायेगा जिसके परिप्रेक्ष्य में ऐतिहासिक गुरूद्वारा तपस्थान श्री तेग बहादुर साहिब जी रासमण्डल में शबद, कीर्तन, अरदास, लंगर आदि का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये गुरू सिंह सभा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गुरू सेवक जत्था (गुरू पर्व संयोजन समिति) है जिसके लिये तमाम पदाधिकारियों को चयनित किया गया है। गुरू सिंह सभा के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीते 7 नवम्बर से प्रातः 5 बजे से सुन्दर गुरूद्वारा ओलन्दगंज से रासमण्डल तक प्रभातफेरी निकली तथा रविवार को प्रातः 10 बजे सम्पूर्णता श्री अखण्डता पाठ साहेब होगा जिसके बाद शबद, कीर्तन भाई जिउपाल सिंह मुख्य ग्रंथी जी एवं रागी जत्था बीबी गुरूविन्दर कौर दिल्ली द्वारा कीर्तन होगा। तत्पश्चात् अरदास एवं प्रसाद का वितरण होने के बाद डेढ़ बजे से अटूट लंगर चलेगा। शाम 4 बजे से श्री गुरूनानक देव जी की भव्य शोभायात्रा सुन्दर गुरूद्वारा से उठकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये रासमण्डल पहुंचकर समाप्त हो जायेगी।

Related

खबरें 8894337589218768335

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item