ग्राहको को लूटने वाला 5 हजार का इनामी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

अपने ग्राहको के खाते से पैसा निकलने और अपने ही कारखास की हत्या कराने का आरोपी 5 हज़ार रूपये का इनामी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मैनेजर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। इस बैंक मैनेजर के ऊपर आरोप है कि ये भोले भाले कस्टमरो के अकाउन्ट से पैसा निकालकर खुद डकार जाता था। जब इसकी भनक ग्राहको को लगी तो सभी बैंक पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। हरकत में आई पुलिस और बैंक प्रशासन ने जाँच कराया तो बैंक मैनेजर ही ग्राहको का लुटेरा निकला साथ ही अपने खासम खास लाल बहादुर की हत्या का मुख्य आरोपी भी पाया गया। जौनपुर मुख्यालय से करीब पच्चास किलोमीटर दूरी पर स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की रुधौली ब्रांच पर लाल पीले हो रहे ये लोग इसी बैंक के कस्टमर है। इनके गुस्से का कारण है कि सभी के खाते से किसी ने पैसा निकाल लिया है। सभी ने बैंक मैनेजर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजर ही दलालों के माध्यम से मेरा पैसा निकला है। कस्टमरो का यह भी आरोप है कि हम लोग अपना पैसा वापस लेने के लिए एक हफ्ते से बैंक का चक्कर काट रहे है कर्मचारी हम लोगो को इधर उधर दौड़ा रहे है इस हत्या कांड के खुलासे में लगी शाहगंज पुलिस की जाँच जैसे जैसे आगे बढती जा रही है वैसे वैसे एक एक चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहा है। पुलिस की जाँच में पाया गया कि लाल बहादुर राम सकल वर्मा और अवनीश तिवारी तीनो बैंक मैनेजर वो नगीने थे जो दिन में किसानो का क्रेडिट कार्ड बनवाते थे और उसी कार्ड में धोखाधड़ी करने पैसा निकालते थे और अन्य खाता धारको के अकाउंट से जालसाजी करके पैसा निकलने का काम करते थे। रात में मैनेजर साहब की भूख मिटाने के लिए दारू मुर्गा परोसते थे और जिस्म की आग को शांत करने के लिए शबाब का इंतजाम भी करते रहे है। इसी बीच हिसाब किताब के मामले को लेकर मैनेजर साहब और लाल बहादुर के बीच में तकरार हो गई। बात इतना बढ़ा कि मैनेजर साहब और राम सकल वर्मा ,अवनीश तिवारी ने योजना बनाकर भाड़े के हत्यारों से लालबहादुर का कत्ल करा दिया

Related

खबरें 1223073262671030137

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item