चहुंमुखी विकास करना ही मेरा एवं पालिका का मूल उद्देश्य है : दिनेश टण्डन
https://www.shirazehind.com/2013/11/421-2337.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के अन्तर्गत मोहल्ला रौजा अर्जन (बड़ी मस्जिद के चारों तरफ) में राज्य वित्त/पालिका निधि योजना अन्तर्गत 421 मीटर लम्बी जिसकी अनुमानित लागत 23.37 लाख रूपये है, के हुये इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण का शिलान्यास नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं हजरत मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी ने शनिवार को संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मौलाना जी ने कहा कि बड़ी मस्जिद में प्रत्येक शक्रवार को हजारों की संख्या में नमाजी आते हैं। ऐसे में मस्जिद के चारों तरफ मार्ग पर इण्टरलाकिंग हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। इसके लिये उन्होंने चेयरमैन श्री चहुंमुखी विकास करना ही मेरा एवं पालिका का मूल उद्देश्य है के प्रति आभार जताया। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि नगर का चहुंमुखी विकास करना ही मेरा एवं पालिका का मूल उद्देश्य है जिसे पूरा करने के लिये मैं कृत संकल्प हूं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्री टण्डन का स्वागत करते हुये उनके कार्यों की सराहना भी किया। इस अवसर पर सोमेश्वर केसरवानी, शीतला प्रसाद तिवारी, आशीष कुमार, मो. मुस्तफा, श्रीप्रकाश तिवारी, विरेन्द्र तिवारी, ओमकार पटेल, हरिश्चन्द्र यादव, अधीर मौर्य, राजदेव यादव, डा. रामसूरत मौर्य, अमरेश बाबू, मुख्तार प्रधान, तारिक इकबाल, आरिफ हबीब, डा. अनीस आदि उपस्थित रहे। जिसे पूरा करने के लिये मैं कृत संकल्प हूं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्री टण्डन का स्वागत करते हुये उनके कार्यों की सराहना भी किया। इस अवसर पर सोमेश्वर केसरवानी, शीतला प्रसाद तिवारी, आशीष कुमार, मो. मुस्तफा, श्रीप्रकाश तिवारी, विरेन्द्र तिवारी, ओमकार पटेल, हरिश्चन्द्र यादव, अधीर मौर्य, राजदेव यादव, डा. रामसूरत मौर्य, अमरेश बाबू, मुख्तार प्रधान, तारिक इकबाल, आरिफ हबीब, डा. अनीस आदि उपस्थित रहे।