धूम धड़ाके और गांजे बाजे के साथ 42 प्रत्यासियो ने नामांकन किया
https://www.shirazehind.com/2013/11/42.html
टीडी पीजी कालेज जौनपुर के छात्र संघ चुनाव के लिए आज सूबह से भारी गहमा गहमी के बीच नामाकंन पत्र दाखिल किये गये। छात्र नेता गाजे बाजे के साथ घोड़े पर होकर पर्चा दाखिल करने पहुंचें।
vo-. 1 पूर्वाचंल का सबसे बड़ा महाविधालय माना जाने वाले तिलकधारी महाविधालय के छात्र संघ की चुनाव की रणभेरी शनिवार से बाज़ गयी । आज एवीवीपी एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा के कुल 42 लोगों ने नामकंन पत्र दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए 6 उपाध्यक्ष 5 महामंत्री के लिए 10 पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 7 और संकायो के लिए 14 उमीदवारो ने पर्चा भरा। इन जुलुसों में शामिल कोई अध्यक्ष पद का उम्मीद्वार है कोई महामंत्री तो कोई उपाध्यक्ष का। ये लोग अपनी अपनी जीत पक्की करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे है। नामाकंन को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी पुलिस फार्स तैनात किया था। इसके बाद भी पुलिस कड़ी मशकत करनी पड़ी।