सांसद व जागृति को 4 दिन की न्यायिक हिरासत
https://www.shirazehind.com/2013/11/4.html
नई दिल्ली। घरेलू सहायिका की मौत के जुड़े मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश
के बाहुबली सासंद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को चार दिन की
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार
मृतक सहायिका राखी की मौत गले और सिर पर गहरी चोट लगने से हुई है। उसके
शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। गौरतलब है कि सासंद धनंजय सिंह के
आवास पर 4 नवंबर को राखी की मौत हुई थी ।