पंचशील इण्टर कालेज के 214 बच्चों को डेªस वितरित

  जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत शासन द्वारा संचालित निःशुल्क डेªस कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंचशील इण्टर कालेज फतेहगंज में 214 बच्चों को डेªस वितरित किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में कक्षा 6, 7 व 8 के 87 छात्र और 127 छात्राओं को दो-दो सेट डेªस वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिकरारा की ब्लाक प्रमुख अनारा देवी रहीं जिन्होंने अपने हाथों से डेªस वितरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. रणजीत सिंह ने आये हुये समस्त अतिथियों के प्रति आभार जताते हुये शासन द्वारा संचालित योजना के विषय में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती धर्मा देवी, ग्राम प्रधान बढ़ौना हीरावती यादव ने भी बच्चों को डेªस वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, वार्ड सदस्य, शिक्षक विजय बहादुर यादव, हृदय नारायण उपाध्याय, हीरा लाल यादव, नवीन सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

खबरें 7737059837864947079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item