डौंडियाखेड़ा में नही मिलेगा सोना : सैयद जमाल हसन
https://www.shirazehind.com/2013/11/20.html
उन्नाव के डौंडियाखेड़ा गाव के किले में हजारो टन खजाने की खोज के लिए पिछले 20 दिन से खोदाई करने वाले ए एस आई ने वहा अब काम बंद करने का निर्णय ले लिया है ए एस आई के निदेशक सैयद जमाल हसन ने जौनपुर में बताया की यहाँ खोदाई के दौरान कोई विशेस सामान नहीं मिला जहा तक खजाने का सवाल है अंग्रेज़ो ने कब्रो को खोदवा कर राजा व महारानी कि लाशो से सोना लूट ले गए तो भला यहाँ सोना कैसे छोड़ जाते [ ए एस आई का काम है ऐतिहासिक महत्व को ढूड निकालना जिसके लिए यहाँ खोदाई कि गयी थी[ अपने गृह जनपद मुहर्रम मनाने आये ए एस आई के निदेशक सैयद जमाल हसन ने कहा कि हमारा विभाग पुराने ऐतिहासिक महत्त्व कि जानकारी व सामग्री ढूढ़ने के लिए न सिर्फ देशो में बल्कि विदेशो में खोदाई का काम करता है जिससे कि ये पता लगाया जा सके कि कई शताब्दी पूर्व कैसा जीवन होता था [ खोदाई के दौरान कई ऐतिहासिक तत्व भी सामने आये है [ आसाम में दो हजार एक में खोदाई के दौरान अंग्रेज़ो की ख़ज़ाने की लूट खशोट का ऐतिहासिक महत्व भी सामने आया जहा उन्होंने सोना निकलने के लिए राजा महाराजा रानियों की लाशो तक को निकल कर साथ ले गए और उनके साथ दफनाये गए जेवरो को लूट लिया ऐसे में यहाँ पर खजाना होने की कोई सम्भावना थी ही नहीं [
उन्होंने बताया की खोदाई के दौरान यहाँ पर कई महत्व पूर्ण जानकारिया मिली अब यहाँ खोदाई का कोई महत्व नही रहा इसी हफ्ते खोदाई बंद कर दी जायेगी [ उन्होंने कहा की यहाँ खोदाई सामान्य तरीके से की गयी है ना कि खजाने के लिए ये तो मिडिया वालो ने इसे शुर्खियो में ला दिया .