15 दिनों में नहीं हुई कार्यवाही तो करूंगी अनशनः जया दूबे
https://www.shirazehind.com/2013/11/15.html
जौनपुर। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन के पुराने भवन के लगभग 80 हजार ईंट को बिना निविदा प्रकाशन के बिक्री किये जाने से आक्रोशित कांग्रेस नेत्री व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जया दूबे ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मिलीभगत से ही हो रहा है। इस अस्पताल में ईंट घोटाला किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिये। वर्ष 2006 में जिला योजना की बैठक में इस अस्पताल को उच्चीकृत किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है तब से ही इसका निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन कार्य की शिथिलता का प्रमुख कारण ही घोटाला है। श्रीमती दूबे ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि 15 दिन के अंदर घपला करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो वह अनशन पर बैठेंगी। इस अवसर पर अंजनी तिवारी, मिठाई पाल, विकास मिश्र, डा. रमेश चन्द्र बिन्द, पंकज शर्मा, विवेक यादव, राजेश बिन्द, दिलीप, रिंकू, अरूण मिश्रा, रमाकांत बिन्द, इन्द्रभान मौर्य, रंजीत मौर्य, लालमणि गौतम, रामसूरत सहित तमाम इंकाजन व ग्रामीण उपस्थित रहे। अन्त में खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को समस्याओं से सम्बन्धित पत्रक भेजा गया।