13वें वित्त आयोग के कार्य का चेयरमैन ने किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2013/11/13.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के सीमान्तर्गत हनुमान घाट व कसेरी बाजार की जल निकासी के लिये 1800 एमएम आरसीसी पाइप एनपी 3 का विस्तार किया गया जिसकी लागत 19 लाख 35 हजार 462 रूपये है तथा यह 13वंे वित्त आयोग के अन्तर्गत आया है। इस आशय की जानकारी देते हुये अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल ने बताया कि चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण करने बुधवार की शाम को पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन पहुंचे जिनके साथ वे स्वयं थे। इस दौरान देखा गया कि मानक के अनुसार गुणवत्ता पायी गयी तथा कार्य भी अच्छा हो रहा है। इस पर श्री टण्डन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अवर अभियंता ओमकार पटेल, हृदय नारायण राय, आत्मा राम यादव, नवनीत राय, गुड्डू सिंह, इरशाद हुसैन सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।