11 मोहर्रम को कर्बला के लूटे हुये काफिलों का हुआ जिक्र
https://www.shirazehind.com/2013/11/11.html
जौनपुर। शनिवार को 11 मोहर्रम को कर्बला के लूटे हुये काफिले जुलूसों का जिक्र हुआ जहां बताया गया कि शहादत इमाम-ए-हुसैन के बाद 11 मोहर्रम उनके खानदान वालों को यजीदी फौज ने कैद करके कर्बला से कूफा ले गये। उनके बेटे इमाम जुनैल आब्दीन, बहन जैनब सहित पूरे परिवार को दुख सहना पड़ा। 11 मोहर्रम को जुलूस-ए-असीराने कर्बला का इमामबाड़ा शेख हशमत अली से बरामद हुआ जहां डा. कमर अब्बास ने मजलिस पढ़ा। जुलूस इस्लाम चैक, बाजार भुआ, इमामबाड़ा बहादुर दालान होता हुआ बाड़ा नज्फ अकबर के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान कई जगहों पर तकरीर हुई जहां तमाम अंजुमनों ने मातम किया। इस अवसर पर मो. हसन, असगर हुसैन, जमीर हसन, तहसीन अब्बास, मुस्लिम हीरा, फैसल हसन तबरेज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। रात में असीराने कर्बला का जुलूस मुफ्ती मोहल्ला में बरामद हुआ जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही। बता दें कि 12 मोहर्रम को इमाम हुसैन एवं कर्बला के शहीदों का तीजा मनाया जाता है। 1 से 12 मोहर्रम तक इन कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में सहयोग देने वालों के प्रति जौनपुर अजादारी कौंसिल ने आभार जताया है।