सजा साईं दरबार, भक्तिगीतों पर झूमे श्रद्घालु
https://www.shirazehind.com/2013/10/previous.html
मऊ : अद्भुत, अनूप, मनमोहक। रंग-बिरंगे प्रकाश में नहाई एक से बढ़कर एक झांकियां, वाद्य यंत्रों की संगीतमयी धुन पर थिरकते देवी-देवता का रूप धरे सजीव पात्र, भक्तिरस में डूबे गीत साज-सज्जायुक्त विशाल एवं आकर्षक साई दरबार, हिलोरें मारता भक्तों का जोश और नाचते-थिरकते, झूमते, तालियां बजाते लोग। सामने भूमि पर बैठी हजारों भक्तों की कतार महिमामयी प्रसाद ग्रहण करती हुई। यह मनोहारी दिव्य दैवीय दृश्य दिखा शुक्रवार की रात फातिमा चौराहा स्थित शहनाई में। वहां साई परिवार के तत्वावधान में चल रहे साई पालकी उत्सव के दूसरे दिन साई जागरण कार्यक्रम में अनुपम छटा छाई हुई थी।
आयोजन की शुरुआत माता रानी की जोत जलाकर हुई। कोलकाता से आई साई शेरावाली भजन मंडली के मनोज गुप्ता ने 'तेरे भवन पर जोत जागे, जोत जागे, मेरे पाप भागे..' व भावना की ज्योति जलाकर देखिए, बोलती है मूर्ति बोलाकर देखिए आदि भक्ति गीतों से जो जादू बिखेरा कि लोग अपने स्थान पर ही थिरकने को विवश हो गए। गोरखपुर से आए अरविंद सोनी द्वारा प्रस्तुत दीवाना तेरा आया, बाबा तेरे शिरडी में.. और ये कौन सा फकीर आया शिरडी गांव में आकर बैठा नीम की ठंडी छांव में..आदि गीतों की मनमोहक स्वरलहरियां लोगों के दिलोदिमाग पर छा गई। प्रयाग से कृष्णा एंड ग्रुप ने शिव रूप में तांडव नृत्य, शिव-पार्वती तथा एक अन्य गीत पर श्रीकृष्ण-राधा के रूप में नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। ममता जायसवाल के नेतृत्व में पूरा साई परिवार कार्यक्रम को सफल बनाने में तन-मन-धन से लगा रहा।