हर हालत में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होः जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने डा. राम मनोहर लोहिया समग्र विकास कार्यक्रम, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, इन्दिरा आवास, लोहिया आवास, निर्मल भारत अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, मनरेगा कार्य, मत्स्य पट्टा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं जनपद में निर्माण कार्य सम्पादित करा रही कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, पेंशन, शिक्षा की गुणवत्ता, आंगनबाड़ी केन्द्र, बेरोजगारी भत्ता, किसान के्रडिट कार्ड आदि की समीक्षा किया एवं अधिकारियों को हर हालत में शत-प्रतिशत लक्ष्य गुणवत्तायुक्त कार्य कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को जिले के सभी व्यक्तिगत महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं को लैपटाप का वितरण किया जायेगा।


मनरेगा कार्यों में महराजगंज, सिकरारा, मछलीशहर, करंजाकला, बक्शा, सिरकोनी विकास खण्डों की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त किया तथा हर हालत में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिले में 95 धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अवर अभियंता द्वारा कार्यदायी संस्था के बारे में केवल दिल्ली की एजेन्सी के कार्य करने के बारे में जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया व शासन को पत्र लिखने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रसन्न कुमार को दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह को गाइड लाइन के अनुसार साड़ी क्रय करने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों को सभी प्रकार की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को जिला समाज कल्याण अधिकारी का चार्ज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आज ही दिलाने का आदेश दिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आईए खान को पशुओं के टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक सत्येन्द्रनाथ चैधरी, उपनिदेशक कृषि एसएन दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related

खबरें 5053968787268631558

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item