अधिक फीस के खिलाफ अभाविप ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9863.html
जौनपुर। राजकीय पालिटेक्निक कालेज में छात्रों से अधिक फीस की मांग के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक के अनुसार परिषद ने कहा कि उक्त कालेज जो महामाया पालिटेक्निक आफ आईटी चंदौली से सम्बद्ध है, में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से अधिक फीस लिया जा रहा है। इसी को लेकर विभाग संयोजक विनीत शुक्ल के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज मांग पत्र नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में पंकज कुमार, संजय कुमार, आनन्द गौतम, टुनटुन राम, पवन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, गजराज, कृष्णानन्द भारती, आनन्द गौतम, हृदय नारायण, पिण्टू कुमार, सागर भारती, अमर ज्योति, चन्दन, अमित कुमार, कमलेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।