जौनपुर में लैपटॉप योजना में लग गया भ्रष्ट्राचार का ग्रहण
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9798.html
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महत्वाकांक्षी योजना छात्र
-छात्राओ को बाटी जा रही लैपटॉप योजना में भी जौनपुर में भ्रष्ट्राचार का
ग्रहण लग गया है। यहाँ के सरजू प्रसाद महाविद्यालय कचगांव में इस योजना के
पात्र छात्र -छात्राओ से पांच पांच सौ रूपये जबरदस्ती वसूले जा रहे है। जब
इस मामले कवरेज करने विद्यालय पहुंचे मिडिया कर्मियों के साथ भी कालेज
प्रशासन के लोगो ने बदसलूकी किया। इस मामले पर जिलाधिकारी से आफिसियल बाईट
लेने के लिए उनके सरकारी मोबाईल बात किया गया तो उन्होंने जिला विद्यालय
निरीक्षक से बात करने को उधर डीआईओएस ने कल जाँच कराने के बाद बाईट देने
की बात कही है।
23 अक्तूबर को जौनपुर के 46 महाविद्यालयों में छात्र -छात्राओ
को सरकार द्वारा लैपटॉप वितरण किया जायेगा। सरकारी योजना हो उसमे
भ्रष्ट्राचार ना हो यह तो दुनियां आठवां अजूबा ही होगा। भ्रष्ट्राचार का
यही सिस्टम लैपटॉप वितरण में भी देखने को मिला जौनपुर के सरजू महाविद्यालय
कजगांव में यहां पर इस योजना के पात्र छात्र-छात्राओं से कालेज प्र”ाासन के
लोग खुलआम पांच-पांच सौ रूपये वसूल रहे है। जो छात्र पैसा नही दे रहा है
उसके टोकन और परिचय पत्र में कुछ न कुछ कमी कर दिया जा रहा है।