महिलाओ ने नीरज सिंह नामक युवक को लोहे की राड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9787.html
जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सड़ेरी गाँव में क्षेडखानी को
लेकर महिलाओ ने नीरज सिंह नामक युवक को लोहे की राड से पीट पीटकर
मौत के घाट उतार दिया है। महिलाओ द्वारा हत्या किये जाने की खबर मिलते ही
पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी
मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गाँव का निवासी नीरज सिंह का प्रेम प्रपंच पड़ोसी गाँव के सड़ेरी गाँव की एक लड़की साथ काफी दिनों से चल रहा था। आज देर शाम नीरज सिंह प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। इसकी जानकारी होते ही गाँव की महिलाओ ने उस पर लोहे की राड और लाठी डंडे से हमला बोल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी हैप्पी गुप्तन भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गाँव का निवासी नीरज सिंह का प्रेम प्रपंच पड़ोसी गाँव के सड़ेरी गाँव की एक लड़की साथ काफी दिनों से चल रहा था। आज देर शाम नीरज सिंह प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। इसकी जानकारी होते ही गाँव की महिलाओ ने उस पर लोहे की राड और लाठी डंडे से हमला बोल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी हैप्पी गुप्तन भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दिया है।
Ye sb jhuth hai,uski purani ranjish ke chlte ghatna ko anjaam diya gya hai,jise prem prapanch btaya jaa rha
जवाब देंहटाएं