खाद्य निरीक्षकों की टीम ने नगर में की जबर्दस्त छापेमारी
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9605.html
जौनपुर। जिला प्रशासन के निर्देशन में खाद्य विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के तहत बुधवार को छापेमारी की गयी। इस दौरान आधा दर्जन दुकानों से शक के आधार पर कई खाद्य सामग्रियों का नमूना लिया गया। मुख्य अभिहित अधिकारी वीपी सिंह के नेतृत्व में निकली टीम ने कलेक्टेªट के बगल स्थित मां वैष्णो दूध डेहरी से पनीर व छेने से निर्मित मिठाई और उसी के बगल सुनील गुप्ता की दुकान से बेसन व बेसन के लड्डू का नमूना लिया। इसके बाद टीम पालिटेक्निक चैराहा के पास स्थित देशराज गुप्ता की दुकान से सिंघाड़े का आटा और रूहट्टा में स्थित अनिल जनरल स्टोर से नमकीन का नमूना लिया। इसके बाद नगर के बहुचर्चित राज गिफ्ट सेण्टर से चांदी के वर्ग से युक्त इलाइची का नमूना लेने के साथ ही बाहर से आने वाले सामानों का बिल-बाउचर मांगा गया लेकिन दुकानदार नहीं दिखा पाया। इस पर उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया। इसके बाद टीम नगर के ओलन्दगंज किस्थत सहारा क्यू शाॅप से देशी घी का नमूना लिया। इस छापेमारी से नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची रही। टीम में वीपी सिंह के अलावा खाद्य निरीक्षक अनिल मिश्रा, ओमकार यादव, संतोष दूबे, श्रीकृष्ण चैहान, एसपी तिवारी शामिल रहे।