पूर्वजों की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने की पहलः मिथिलेश

 जौनपुर। गांव की सभ्यता व संस्कृति आज पाश्चात्य रंग में ढलती जा रही है। अपने पूर्वजों की सांस्कृतिक धरोहर को बचाये रखने की एक पहल है हमारी भोजपुरी फिल्म ‘भउजी तोरा गांव रे’। इस फिल्म में गांव में लगने वाले चैपाल सहित रश्मो-रिवाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। उक्त बातें नगर के एक होटल में रविवार को पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये फिल्म के निर्देशक मिथिलेश निषाद ने कही। झुनझुन म्यूजिक फिल्म प्रोडक्शन एवं विनायक इण्टरटेनमेंट की संयुक्त प्रस्तुति ‘भउजी तोरा गांव रे’ में निर्माता निर्देशक ने गांव-गिरांव का चित्रण करने के साथ गांव की परम्परा को दर्शकों के सामने परोसा है। फिल्म के कथाकार व गीतकार जौनपुर के निवासी चितबहाल ‘अंजाना’ एवं नायक अवकाश यादव, आर्यन जहां, नायिका शिवानी शर्मा, शिखा मौर्या हैं जो पूर्वांचल के ही निवासी हैं। बताया गया कि इस फिल्म की मुहूर्त 28 अक्टूबर होगी जिसकी शुरूआत मां शीतला चैकियां धाम के आंचल में बसे सलोनी महिमापुर गांव में होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सत्येन्द्र पाल, शशिकांत यादव, दिव्या द्विवेदी, प्रिया गुप्ता, इदरीश अहमद, प्रिंस सिंह, चिण्टू, मनीष यादव, अर्जुन यादव उपस्थित रहे। अन्त में फिल्म के प्रोड्यूसर कुलदीप सिंह परिहार व डायरेक्टर मिथिलेश निषाद ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 1338717795630446098

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item