जारी है तीन लाख करोड़ रुपए के सोने की खोज
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9180.html
यूपी में उन्नाव जिले के ढौंडिया खेड़ा में
1000 टन सोने की खोज पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। एक ओर साधु शोभन
सरकार के सपने के आधार पर आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की टीम
खजाने की तलाश का काम शुरू करने की तैयारी में जुटी है, वहीं स्थानीय
निवासियों और राजा राव राम बक्श सिंह के वंशजों का कहना है कि इस खजाने को
हासिल करना इतना आसान नहीं है।
ढौंडिया खेड़ा के बुजुर्गों का कहना है कि यह खजाना तिलिस्मी है। 18
तारीख से सोने की खोज शुरू करने वाली 'एएसआई' की स्टडी भी इस बात की
तस्दीक करती है कि खजाने को हासिल करना बहुत टेढ़ा काम है। अध्ययन के
मुताबिक, ढौंडिया खेड़ा के राजा राम बक्श के जिस किले में खजाना दबा होने
की बात कही जा रही है, उसे ताल्लुकदार तिलक चंडी राजपूत ने 17वीं शताब्दी
में बनाया था।
ऐसा माना जाता है कि ताल्लुकदार ने पहले खजाना दबाया और फिर किले का
निर्माण किया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने
वाली कई रियासतों के राजाओं ने राजा राम बक्श के किले को सुरक्षित मानते
हुए अपना खजाना वहां पर दबाव दिया था। एसआई व भूगर्भ वैज्ञानिकों की जांच
के मुताबिक, किले में 15 फुट नीचे खजाना मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इसमें दबे सोने की कीमत करीब तीन लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है।