पूर्वजों को याद करके लोगों ने किया श्राद्ध तर्पण

जौनपुर। पूर्वजों को याद करने का अवसर पितृ विसर्जन पर शुक्रवार को लोग उन्हें याद करते हुये श्राद्ध तर्पण किये जिसके चलते गोमती, सई सहित अन्य जलाशयों के किनारे सुबह से ही पूर्वजों को तर्पण करने वालों की भीड़ उमड़ी रही। मान्यता है कि प्रत्येक अमावस्या पितरों की पुण्यतिथि होती है, मगर आश्विन मास की अमावस्या पितरों के लिये परम फलदायी मानी गयी है। इस अमावस्या को सर्व पितृ विसर्जनी अमावस्या अथवा महालया के नाम से भी जाना जाता है। पिछले 15 दिन तक अपने पूर्वजों को जल देने वाले लोग शुक्रवार को दोनिया का अर्पण किया गया। इसके पहले दाढ़ी-बाल बनवाकर लोग सुबह स्नान आदि किये तथा इसके पश्चात् दाल, चावल, पूड़ी, सब्जी, बरा आदि पकवान बनाकर पूर्वजों को चढ़ाकर उन्हें याद किये। गोमती नदी सहित तालाब, पोखरे आदि के किनारे पूर्वज के नाम पर पूजा किया गया। तत्पश्चात् गाय, कौवा, कुत्ता आदि को भोजन कराया गया। देखा गया कि नगर के गोपी घाट, विसर्जन घाट, केरारवीर घाट, हनुमान घाट, पांचो शिवाला घाट, सूरज घाट सहित अन्य घाटों पर श्राद्धकर्ता पूर्वाभिमुख खड़े होकर हाथ में तिल, त्रिकुश, जल लेकर यथाविधि संकल्प कर पंचबलि दानपूर्ण ब्राह्मण को भोजन कराये।

Related

खबरें 6805875283982298514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item