
जौनपुर जिले के रारी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व बरिष्ठ
काग्रेस नेता तेज़ बहादुर सिंह की वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से
दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुरे जिले में शोक की लहर
दौड़ पड़ी है। उधर उनके घर में कोहराम मच गया है। उनका अंतीम दर्शन करने के लिए उनके घर से लेकर जिला अस्पताल तक हजारो की भीड़ उमड़ पड़ी है। श्री सिंह शिवापार गांव के मूल निवासी थे वर्तमान समय में हुसेनाबाद मोहल्ले में मकान बनवाकर रहते थे।
तेज बहादुर सिंह प्रतिदिन मार्निग वाक करने जफराबाद रेलवे स्टेशन तक जाते
थे। आज मार्निग वाक से लौटते समय पिली कोठी रेलवे क्रासिंग पर वाराणसी से
लखनऊ जा रही वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये। जिसके कारण उनकी
मौके पर ही मौत हो गई। तेज बहादुर सन 1980 में रारी विधान सभा सीट पर काग्रेस का परचम लहराया था । मौजूदा समय में टी डी इंटर कालेज के अध्यक्ष थे।