संगम तट पर लगा खास विदेशी मेहमानों का जमघट
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9087.html
इलाहाबाद. संगम तट पर लगने वाले माघ मेले से पहले ही य़हां खास विदेशी मेहमानों ने दस्तक दे दी है। सात समंदर पार साइबेरिया से संगम पहुंचे यह विदेशी मेहमान है प्रवासी पक्षी।
यह हर साल अपना आशियाना छोड़कर संगम तट पर तीन महीने के लिए आते हैं। लेकिन जलवायु में आए ग्लोबल बदलाव से यह परिंदे नवम्बर से पहले ही संगम तट पर आ गए हैं।
इन प्रवासी परिंदों की कलरव से यहां के घाट गुलजार हो गए हैं। संगम पहुंचने वाले सैलानियों के लिए यह मेहमान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इलाहबाद के संगम तट के घाट पर इन दिनों मंत्रों और शंखों की आवाज के साथ इन परिंदों की आवाजे भी शामिल हो गई हैं। पानी में अठखेलियां करते इन पक्षियों का कलरव लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।