सूचना क्रांति से ही हमारे देश का विकास संभव
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9.html
जौनपुर। सूचना तकनीकी से ही हमारे देश व समाज का विकास संभव है। उक्त बातें जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बुधवार को नगर के सहकारी कालोनी (रूहट्टा) में खुले ‘डाल्फिन साइबर कैफे’ का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच कही। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर से हम एक ही मिनट में दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सूचना क्रांति से ही हमारे देश का विकास संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, लोलारक दूबे, समाजसेवी डा. विजय प्रकाश गुप्त, मनोज उपाध्याय, अखिलेश तिवारी, रामजी जायसवाल, डा. विनोद सिंह, डा. प्रतीक मिश्र, डा. पीके सिंह, डा. लालजी प्रसाद, जूरी जज डा. दिलीप सिंह, भृगुनाथ पाठक, शरद पटेल, शशिराज सिन्हा, अतुल सिंह, संजीव सिंह उपस्थित रहे। अन्त में विक्रम गुप्त एवं अंजनी दूबे ने सभी के प्रति आभार जताया।