लायंस क्लब जौनपुर ‘पवन’ ने मरीजों में बांटा फल
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_8457.html
जौनपुर, 5 अक्टूबर। लायंस क्लब जौनपुर ‘पवन’ द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के चैथे दिन क्लब के सदस्यों ने जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल वितरित किया। क्लब के अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों को फल दिया। इस सराहनीय कार्य में महिला अस्पताल की डा. रीता दूबे सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने क्लब का भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल, सचिव ला. विजय मौर्य के अलावा पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रधान, दिनेश जायसवाल, ज्ञान सिंह आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।