सोने की सिक्के के लालच में नौकरों ने की थी रज्जन पाठक की हत्या

जौनपुर पुलिस ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ठीकेदार रज्जन पाठक हत्या कांड में शामिल दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग पाठक जी के ही खास नौकर थे। इन आरोपियों के पास से लूट के 11 सोने के सिक्के , रिवाल्वर और 15 हजार रूपये बरामद हुआ है। इन आरोपियों ने मीडिया के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मालिक की हत्या सोने की सिक्के की लालच में किया था।
 जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमंडल मोहल्ला निवासी पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ठीकेदार रज्जन पाठक की हत्या 25 सितम्बर की रात उन्ही घर में बदमाशो ने नोकीले और धारदार हथियार से कर दी थी। हत्या के बाद जाँच में जुटी पुलिस टीम की शक की सुई रज्जन के दो खास नौकरों शेरा और शाहनवाज पर टिकी थी। पुलिस ने इसी शक पर काम किया तो रज्जन एक पुराना कर्मचारी बच्चालाल प्रजापति भी इस वारदात में शामिल था। पुलिस के अनुसार पाठक का काम तमाम करने के लिए बच्चा ने दिल्ली में रह रहे अपने रिश्तेदार नरेद्र कुमार प्रजापति को बुलाया था। घटना वाली रात को शेरा , ब्च्चालाल और नरेद्र तीनो वाजिदपुर तिराहे के पास छककर दारू पिया उसके बाद पाठक जी का कत्ल करने के बाद घर में रखे सोने के सिक्के , गहने और नगदी लेकर फरार हो गये।
 गिफ्तार अभियुक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पहले हम लोगो ने गमछे गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया लेकिन पाठक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हम लोगो पर गोली चला दिया इसके बाद उनकी पिस्टल छिनकर पिस्टल की मुठिया से उनके सर पर कर हमलोगों ने मौत के घाट उतार दिया। 
 पाठक हत्या कांड में शामिल दो मुख्य आरोपियों समेत 3 लोगो को गिरफ्तार कर पर्दाफास कर दिया है। लेकिन हत्या के पीछे चोरी का मामला आम लोगो के गले नही उतर रही है।

Related

खबरें 8595889903595032558

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item