सफाई उपकरणों का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_8.html
जौनपुर। नगर की सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद ने एक और पहल की। नगर में निकलने वाले कूड़ों को निस्तारित करने के लिये पालिका प्रशासन ने 2 टैªक्टर, 4 ट्राली, 1 टाटा हिटैची जेसबी, 1 पानी का टैंकर एवं 1 फागिंग मशीन की खरीद की गयी। यह खरीद 13वें वित्त निधि से की गयी। इन समस्त उपकरणों की आपूर्ति जलकल परिसर में पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने किया जहां फीता काटकर एवं विधि-विधान से पूजा-पाठ करके सभी को संचालित करवाया। इस मौके पर श्री टण्डन ने कहा कि शारदीय नवरात्रि व दुर्गा पूजा के अवसर पर इससे सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में बड़ी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल, जलकल अभियंता शैलेश वर्ग, अवर अभियंता श्रीप्रकाश तिवारी, सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, संतोष अग्रहरि सहित अन्य उपस्थित रहे।