पत्रकार के पिता पर हुए जान लेवा हमलें की पत्रकार संघ ने किया निन्दा
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_7941.html
जौनपुर पत्रकार संघ की एक आवष्यक बैठक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित संघ भवन में सम्पन्न हुआ । बैठक में संघ के सदस्य राजीव पाठक के पिता रिटायर्ड जेलर नागेन्द्र नाराण पाठक के ऊपर हुए प्राण घातक हमलें की घोर निन्दा प्रस्ताव पास किया गया साथ ही जल्द जल्द से स्वस्थ होने की कामना भागवान से किया गया। पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि हमलावरों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाय।
गौर तलब है कि गुरूवार की रात नगर के मियांपुर मोहल्लें में पत्रकार राजीव पाठक के आवास पर असलहों से लैस बदमाषों नें उनके पिता व रिटायर्ड जेलर एनएन पाठक पर गोलियां बरसाकर जान लेने की कोषिष किया। हालत गम्भीर होने पर उन्हे वाराणसी भेजा गया है।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, राजेन्द्र सिंह, विनोद पाण्डेय, शशि मोहन सिंह क्षेम, कपिलदेव मौर्य डा0 मधुकर तिवारी, डा0 मनोज वत्स, मनोज उपाध्याय, अखिलेश तिवारी अकेला, वीरेन्द्र पाण्डेय, राकेश कान्त पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राजकुमार सिंह, शशिराज सिन्हा, जय आनन्द, जावेद अहमद, मो0 अब्बास, अजीत सिंह, जेडी सिंह आरिफ हुसैनी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, विद्याधर विद्यार्थी, यादवेन्द्र दूबे मनोज, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, , सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन महामंत्री हसनैन कमर दीपू ने किया।
,