दिल्ली बीजेपी में दो फाड़? सीएम के सवाल पर पार्टी में बवाल

नई दिल्ली. बीजेपी की दिल्ली ईकाई में मुख्यमंत्री पद को लेकर झगड़ा हो गया है। सीएम की कुर्सी के मजबूत दावेदार विजय गोयल के समर्थकों ने गुरुवार को नितिन गडकरी से मुलाकात कर अपनी दो मांगें रखी हैं। गोयल के समर्थकों ने कहा कि हर्षवर्धन अच्छे नेता हैं, लेकिन गोयल ने जितना काम किया है, दिल्ली में किसी और नेता ने नहीं किया है। विजय गोयल के समर्थकों ने कहा कि बीजेपी या तो विजय गोयल के नाम का ऐलान करे या फिर चुनावी नतीजे के बाद सीएम पद के दावेदार का नाम तय किया जाए। गौरतलब है कि विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा था कि जितने भी सर्वे आए हैं, उनमें उनका नाम सबसे आगे है। लेकिन सीएम के उम्मीदवार का नाम संसदीय बोर्ड तय करेगा।गौरतलब है कि कुछ समय पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि बीजेपी आलाकमान विजय गोयल की जगह डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है। इससे पहले बुधवार को भाजपा ने स्पष्ट किया कि उसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया है। इस बारे में पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही अंतिम निर्णय करेगा। मीडिया में इस तरह की रिपोर्टें आई हैं कि पार्टी अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी। इस विषय में चर्चाओं का दौर चल रहा है और उम्मीदवार के नाम का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी नितीन गडकरी ने कहा, ‘भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया है। इस विषय में जो भी फैसला होगा वह भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगा।’

Related

खबरें 4932932821427426559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item