रक्तदान से बच सकती है एक जानः डा. रजनीश श्रीवास्तव

 
जौनपुर। नगर के मडि़याहूं पड़ाव पर स्थित एक अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां आरएएस स्कूल आफ नर्सिंग एवं इण्डियन स्कूल आफ नर्सिंग के छात्र/छात्राओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि आज के ही दिन वर्ष 1818 में यूरोप के एक व्यक्ति ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान करते हुये एक व्यक्ति की जान बचायी थी। उसी के प्रेरणा से आज की स्थिति को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। चिकित्साधिकारी डा. एके मौर्य ने कहा कि जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष तक हो, वह स्वेच्छा से अपना रक्तदान कर सकता है। बशर्ते उसका हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक है। इसी क्रम में हिन्दू हेल्पलाइन के संयोजक अजय पाण्डेय ने कहा कि हम लोग दधीचि रक्तदान शिविर लगाकर प्रतिवर्ष रक्तदान करते हैं। आज आवश्यकता है लोगों को इसके विषय में जागरूक करने की जिससे लोग इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि मां के आंसू किसी बच्चे की जान नहीं बचा सकते लेकिन आप द्वारा दिया गया रक्त बच्चे की जान बचा सकता है। इस दौरान पिछले एक वर्ष में रक्तदान किये गये लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तमाम छात्र/छात्राओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डा. वीपी सिंह, डा. अरशद खान, डा. पवन चैरसिया, डा. प्रशांत द्विवेदी, डा. शशांक श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, केके सिंह, परमिन्दर भाटिया, रोशनी सिंह, प्रदीप यादव, संतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे।


 लायंस क्लब जौनपुर ने रक्तदान दिवस पर मंगलवार को जिला अस्पताल में प्रातः साढ़े 8 बजे रक्तदान करके दूसरों को भी रक्तदान करने के लिये जागरूक किया। इस मौके पर जहां संयोजक शत्रुघ्न मौर्य ने आगंतुकों का स्वागत किया, वहीं संस्थाध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा, सचिव सै. मो. मुस्तफा व अशोक मौर्य ने रक्तदान कर दूसरों को रक्तदान के लिये प्रेषित किया। डा. शर्मा ने कहा कि रक्तदान किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है। 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिये। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके श्रीवास्तव, डा. सायन दास, महेन्द्र नाथ सेठ, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, अली अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, आनन्द प्रकाश, श्यामजी मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर लायंस सेवा सप्ताह के चेयरमैन अशोक मौर्य ने बताया कि 2 से 6 अक्टूबर तक पांच दिवसीय निःशुल्क योग/व्यायाम शिविर का आयोजन आर्ट आफ लिविंग सेण्टर ताड़तला में सुनिश्चित किया गया है।

Related

खबरें 1334396492266435040

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item