जौनपुर में दिनभर जाम से जूझते रहे लोग
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_772.html
जौनपुर: नगर के प्रमुख चौराहों पर सोमवार को दिनभर जाम लगा रहा। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पूजा पंडाल बनाए जाने और अतिक्रमण के चलते स्थिति और विकट हो गई है। पुलिस महकमा इससे निजात के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है।
शारदीय नवरात्र में नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सड़कों पर पूजा पंडाल स्थापित किए जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बदले मार्ग पर ओवरलोड के चलते दिनभर जाम लगा रहा। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से स्थिति और विकट हो गई है। वहीं स्कूल बसों, दर्शनार्थियों की भीड़ के कारण हाइवे पर भी जाम लगा रहा है। जेसीज चौराहा से लेकर नईगंज तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सड़कों पर बने बड़े-बड़े गढ्डों के कारण वाहन चालक और परेशान रहे