पाकिस्‍तान ने छिड़का भारत के जख्‍मों पर नमक, मारा ताना


नई दिल्‍ली/ भारत के सात राज्‍य जहां चक्रवाती तूफान 'पाइलिन' के कारण संकट से जूझ रहे हैं, वहीं पाकिस्‍तान भारत के जख्‍मों पर नमक छिड़कने के साथ ही झूठे आरोप भी मढ़ने में लगा हैं। पड़ोसी देश का मीडिया चक्रवाती तूफान 'पाइलिन' की खबरों के बहाने भारत का मजाक उड़ा रहा है। पाकिस्‍तान के अखबार 'द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून' ने लिखा-'चक्रवात के बाद भारत का 'गरीब' चेहरा सामने आ गया है और उसके सामने राहत व पुनर्वास की बेहद कड़ी चुनौती है।
अखबार ने ओडिशा के चिन्‍नैया नाम के निवासी के हवाले से तबाही की कहानी बयां की है। अखबार ने चिन्‍नैया के हवाले से यह बताने की कोशिश की है कि चक्रवात पीडि़त चिन्‍नैया और उसके जैसे लोग भारत में अपना भविष्‍य अंधेरे में देखते हैं। इतना ही नहीं, 'द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून' अखबार की एक अन्‍य रिपोर्ट में कोटली के नाकयाल सेक्‍टर में भारतीय सेना पर संघर्ष विराम तोड़ने का आरोप लगाया गया है। ध्‍यान रहे कि मंगलवार सुबह ही पाकिस्‍तानी सेना ने पुंछ में फायरिंग की, लेकिन पुंछ फायरिंग की खबर पाकिस्‍तानी मीडिया में दिखाई नहीं दी और इसके उलट कोटली में हमले का भारतीय सेना पर आरोप लगा दिया।

Related

खबरें 5543257012314355855

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item