विश्वविद्यालय के ठीकेदार रज्जन पाठक हत्या कांड का खुलासा
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_7686.html
जौनपुर पुलिस ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय
के ठीकेदार रज्जन पाठक हत्या कांड का खुलासा करते हुए हुए एक बदमाश को
गिरफ्तार किया है। पुलिस की आरोपी के पास से लूट के 16 सोने के सिक्के
बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश के मुताबिक रज्जन आखिरी साँस तक हत्यारों का
जमकर मुकाबला किया था और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली भी चलाई थी। हलाकि
पुलिस ने अभी यह स्पस्ट नही कर पाई है कि पाठक की हत्या क्यों हुई।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमंडल मोहल्ला निवासी पूर्वांचल
विश्वविद्यालय के ठीकेदार रज्जन पाठक की हत्या 25 सितम्बर की रात उन्ही घर
में बदमाशो ने नोकीले और धारदार हथियार से कर दी थी। हत्या के बाद जाँच में
जुटी पुलिस टीम की शक की सुई रज्जन के दो खास नौकरों शेरा और शाहनवाज पर
टिकी थी। पुलिस ने इसी शक पर काम किया तो रज्जन एक पुराना कर्मचारी
बच्चालाल प्रजापति भी इस वारदात में शामिल था। पुलिस के अनुसार पाठक का काम
तमाम करने के लिए बच्चा ने दिल्ली में रह रहे अपने रिश्तेदार नरेद्र कुमार
प्रजापति को बुलाया था। घटना वाली रात को शेरा , ब्च्चालाल और नरेद्र तीनो
वाजिदपुर तिराहे के पास छककर दारू पिया उसके बाद पाठक जी का कत्ल करने के
बाद घर में रखे सोने के सिक्के , गहने और नगदी लेकर फरार हो गये।
kay app ko lagta hy polic na apna kam she say keya
जवाब देंहटाएं